Posts

Showing posts from February, 2022

how's you? I am fine....🤝

क्या आप सोच सकते है how's you? की औपचारिकता भरे सवाल के औपचारिकता भरे जबाब I am fine के समय में किसी का यह कहना की "मैं ठीक महसूस नही कर रहा/रही".. कितना कठिन रहा होगा...  बस पूछ लेना भर ही तो है.. कहो न क्या हुआ? मैं हूँ न, भरोसा रखो ...  क्या भागती दौड़ती दुनिया में इतना भर रुकना नही हो सकेगा,जिसने आपका दरवाज़ा ख़ुद खटखटाया है..आपसे मदद के लिए... आओ रो लो मेरे कंधे पर सिर रखकर, मैं अजनबी ही सही... हम किसी का दुःख ठीक ठीक नही समझ सकते,हो सकता है हम उसके दुःख का निवारण न करें, हम इतने काबिल नहीं की कोई सटीक सुझाव दे सके,  पर इतना भर तो कह ही सकते है कि कहो मैं सुन रहा हूँ, तुम्हारा दुःख बांटने की कोशिश करूँगा/ करूँगी... सुनने की काबलियत के साथ तो हर किसी ने जन्म लिया है..शायद तुम बेहतर महसूस करो... किसी का दुःख सुनने और बांटने के लिए कोई जरूरी नही की आप उसके पास बैठे हो...और पास न होने की असमर्थता का बहाना हो..  यकीन मानिए आपका इतना भर कहना कि मैं सुन रहा/रही हूँ तुम्हें..किसी को उसके अंधेरे से बाहर निकालने के लिए पर्याप्त है...यह एक रोशनी की तरह है.. एक बढ़ते हाथ की...